जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जिलें मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण रोकने हेतु वन, खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। संबंधित विभाग प्रत्येक माह मे की गई कार्यवाहियों का प्रतिवेदन भी जिला खनिज अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि जिले मे जिन क्षेत्रों मे खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जाता है, उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है तथा संबंधित अधिकारियों को इन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिए गए है। बैठक मे जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां ने बताया कि जिन क्षेत्रों मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन की गतिविधियां बहुतायत होती जाती है, उन क्षेत्रों मे बालू की खदानों को चिन्हित कर नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि 1 अप्रैल से अब तक खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के 18 प्रकरण दर्ज किए गए है, जिसमें अवैध परिवहन के तीन प्रकरणों का निराकरण भी किया गया है तथा 1 लाख रूपये का अर्थदण्ड भी जमा कराया गया है। बैठक मे वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण रोकने करें कार्यवाही
Advertisements
Advertisements