खतरनाक साबित हो रहा तुम्मी का विहार

खतरनाक साबित हो रहा तुम्मी का विहार

फिर पहाड़ी से फिसल कर गिरी कार, तीन महीने मे हुआ दूसरा हादसा

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र मे पहाड़ पर स्थित तुम्मी छोट गांव के पास सोमवार को एक और हादसा हो गया। हलांकि इसमे कोई जनहानि तो नहीं हुई परंतु कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि शहडोल जिले के कुछ सैलानी वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 7665 पर विहार के लिये तुम्मी पहाड़ी पर गये थे।
वापसी के दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कलाबाजियां खाते हुए सैकड़ों फिट नीचे जा गिरी। बताया गया है कि गांधी ग्राम तिराहा के पास स्थित मोड़ पर सामने से दूसरी कार आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है। उल्लेखनीय है कि तुम्मी क्षेत्र शहडोल के समीप स्थित है। वनो से आल्हादित तथा ऊंचे स्थान पर होने की वजह से यह पूरा पहाड़ी इलाका बहुत ही मनमोहक है। यह विहंगम स्थान लोगों को अक्सर अपनी ओर आकर्षित करता है। उमरिया के अलावा शहडोल जिले के कई नागरिक आये दिन सपरिवार घूमने व पिकनिक मनाने इस स्थान पर आते हैं। विगत नवंबर की 16 तारीख को शहडोल का राजवानी परिवार भी ऐसे ही एक हादसे का शिकार हुआ था। जिसे देखते हुए अब इस क्षेत्र मे सुरक्षा के इंतजामो के सांथ नागरिकों को जागरूक करने की जरूरत महसूस की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *