खड़गे और थरूर दोनों वरिष्ठ नेता, उन्हें रिमोट से संचालित नहीं किया जा सकता : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस धारणा को सिरे से खारिज कर दिया कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जाएगा। उन्होंने दोनों उम्मीदवारों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं का अपना कद है, वे अच्छी समझ वाले व्यक्ति हैं तथा इन्हें रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नेताओं के बारे में रिमोट कंट्रोल की धारणा उनके प्रति अपमानजनक बात है। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक संरक्षण से व्यवसाय के क्षेत्र में दो-तीन लोगों का एकाधिकार स्थापित करने का जो प्रयास हो रहा है, उसके विरूद्ध हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पर समाज को बांटने और देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वह स्वभाव से तपस्या में विश्वास करते हैं और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों से संपर्क करके उनके दर्द को साझा करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि कांग्रेस इसके माध्यम से भाजपा-आरएसएस द्वारा किए जा रहे देश के विभाजन के खिलाफ लोगों को एकजुट करना चाहती है। उन्होंने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को लेकर कहा कि चाहे किसी भी समुदाय के लोग नफरत और हिंसा फैलाएं यह राष्ट्रविरोधी कृत्य है तथा कांग्रेस इनके खिलाफ लड़ती रहेगी। कांग्रेस नेता ने कर्नाटक में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राज्य में कांग्रेस के पास कई नेता हैं, लेकिन चुनाव के बाद पार्टी की स्थापित प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री का फैसला किया जाएगा। राहुल गांधी ने अध्यक्ष के चुनाव के उम्मीदवार के बारे में पहली बार खुलकर अपनी बात रखते हुए इस धारणा को खारिज किया कि गांधी परिवार अगले कांग्रेस अध्यक्ष को रिमोट से नियंत्रित कर सकता है। इस बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि दोनों लोगों की एक हैसियत है, उन्हें रिमोट से संचालित नहीं किया जा सकता।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *