नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से किए जाने विवाद के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियांक खडग़े ने सोमवार को प्रधानमंत्री को नालायक बेटा बताते हुए अपने पिता से आगे निकल गए। जब पीएम मोदी कलबुर्गी आए थे तो उन्होंने कहा था, आप सब डरिये मत, बंजारा क युनिटी का एक बेटा दिल्ली में बैठा है। जिसपर पलटवार करते हुए प्रियांक खडग़े ने कहा, ऐसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा? इससे पहले प्रियांक के पिता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। और उन्होंने ये टिप्पणी पीएम मोदी पर नहीं बल्कि उनकी विचारधारा पर की थी। खडग़े ने एक चुनावी रैली में कहा था, पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। यदि आप इनके पास जाते है तो आपकी मृत्यु होना निश्चित है। भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने प्रियांक खडग़े के नालायक वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने एक भाषण में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एक जहरीले सांप हैं। अब उनका बेटा एक कदम आगे बढ़कर उन्हें नालायक बेटा कह रहा है। प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को हिटलर कहा। कांग्रेस को पता होना चाहिए कि वह भाजपा के नहीं बल्कि पूरे भारत के पीएम हैं।
खडग़े के बेटे ने पीएम मोदी को कहा नालयक
Advertisements
Advertisements