बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। नगर के फौजी चौराहा के समीप हुए हादसे मे एक बिजली कर्मी की मौत हो गई। मृतक का नाम लालमन यादव 64 निवासी दुब्वार बताया जाता है, जो सेवानिवृति के उपरांत नगर परिषद मे डेलीवेज पर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक लालमन सोमवार को खंबे पर चढ़ कर लाईन सुधार रहे थे, तभी वह अनियंत्रित हो कर नीचे जा गिरे। घटना के बाद कर्मचारी को अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
गाज गिरने से भैंस की मौत
वहीं नगर मे आकाशीय बिजली से एक भैंस की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि कल शाम 4 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के सांथ बूंदाबांदी होने लगी इसी दौरान बिसहनी मोहल्ला मे गडग़डाहट के बीच आकाशीय बिजली आ गिरी। इस घटना मे केशव बारी की भैंस की जान चली गई। पीडि़त किसान की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है।
खंबे से गिर कर विद्युतकर्मी की मौत
Advertisements
Advertisements