क्षेत्र के 5 बदमाशों का डोजियर तैयार
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। पुलिस आधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर थाना नौरोजाबाद प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र के 5 निगरानी बदमाशों का डोजियर तैयार किया गया है। इनमे जाकिर खान उर्फ बाबू, सूर्यभान बर्मन उर्फ सूर्या, रमाकान्त विश्वकर्मा, संतोष यादव एवं संतोष उर्फ जरहा बेलदार शामिल हैं। इन सभी को थाना तलब कर कार्यवाही की जा रही है। बताया गया है कि इस दौरान समस्त बदमाशों से रिश्तेदारी, जमीन-जायदाद के संबंध मे जानकारी ली गई। वहीं उन्हे आगामी भविष्य मे अपराधों से दूरी बनाये रखने व चाल चलन मे सुधार करने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि राजभान धुर्वे, रामदत्त चक्रवाह, एसआई उमेश सिंह, प्रआर महेश मिश्रा, आरक्षक कनक पाण्डेय उपस्थित थे।