नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना पुलिस ने टीबीसीएल के साइड से सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विगत 28 अक्टूबर को कंपनी की ग्राम सस्तरा स्थित साईड से बदमाशों द्वारा 1 मोटर पम्प, 3 सेन्ट्रिंग प्लेट तथा 1 क्विंटल लोहे का सरिया चोरी कर लिया गया था। जिस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। इस मामले मे पुलिस द्वारा कायमी के 24 घंटों के भीतर ही आरोपी शरद बसतिया पिता त्रिनाथ बसतिया 50 वर्ष निवासी ग्राम सस्तरा, हाल मुकाम जैन पेट्रोल पंप के पीछे पाली को गिरप्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा पूरा माल तथा घटना मे प्रायुक्त मोटर सायकल बरामद की गई है। चोरी के एक अन्य मामले मे पुलिस ने फ रार आरोपी लल्लू उर्फ आकाश कोल पिता शिवलाल कोल 26 निवासी मुण्डीखोली को गिरप्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा एमआरएफ कंपनी का टायर मय डिस्क जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है । पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह तथा एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे सउनि शरद खम्परिया, रामदत्त चक्रवाह, महेश यादव, प्रआर शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक मोहित सिंह, दामोदर तिवारी एवं बेयन्त राणे का विशेष योगदान रहा।
सर्प दंश से बालक की मौत
नौरोजाबाद/ अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भनपुरा मे सर्प दंश से बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार सिंह पिता कमलभान सिंह 7 वर्ष निवासी भनपुरा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राजकुमार रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुरी मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेन्द्र कोल पिता मुन्ना कोल 26 वर्ष निवासी टिकुरी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सुरेन्द्र का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना पर पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।