क्या चीन ने अरुणाचल में बसाया है नया गांव?

सीमा विवाद के बीच एक चिंता करने वाली खबर
नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद के बीच एक चिंता करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है। इसमें लगभग 101 घर हैं। इस मामले का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताजा तस्वीर 1 नवंबर, 2020 की है। वहीं 26 अगस्त, 2019 की तस्वीर को देखें तो यहां पर कोई निर्माण गतिविधि नहीं है। तो इससे साफ पता चल रहा है कि यह निर्माण पिछले एक साल में किया गया है।

वहीं जानकारी मिलने पर विदेश मंत्रालय ने इस घटनाक्रम से इनकार नहीं किया और सफाई देते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर सरकार लगातार नजर रख रही है। मंत्रालय ने कहा कि अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए हमारी सेना हमेशा तैयार रहती है। मंत्रालय ने कहा कि हमने भारत के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के निर्माण कार्य पर हालिया रिपोर्ट देखी है। चीन ने पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की बुनियादी ढांचा निर्माण गतिविधि शुरू की है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो सीमा पर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बेहतर करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उसने कहा, ‘हमारी सरकार रोड, पुल वगैरह सहित कई दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने शुरू किए हैं, जिससे हमें सीमा पर स्थानीय जनता से जरूरी कनेक्टिविटी स्थापित करने में मदद मिली है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *