कौम के सलामती की मांगी दुआ
शांति और भाईचारे के सांथ मना इदुज्जुहा, ईदगाह मे अदा हुई नमाज
उमरिया। इदुज्जुहा का त्यौहार जिले भर मे शांति और भाईचारे के सांथ मनाया गया। इस दौरान मुसलमान भाईयों ने ईदगाह, गौसिया मस्जिद एवं जामा मस्जिद मे कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार नमाज अदा कर कौम की सलमती, मुल्क की हिफाज़त और बेहतरी के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर ईदगाह मे मौजूद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने लोगों को बधाइयां दी। जिले के पाली, नौरोजाबाद, चंदिया, मानपुर, विंध्या कालोनी, मंगठार सहित कई स्थानो पर सादगी के सांथ बकरीद मनाई गई।