कौडिय़ा मे जनजातीय सम्मेलन का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
चंदिया। भाजपा द्वारा समीपस्थ ग्राम के कौडिय़ा मे जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं अमर शहीद बिरसा मुण्डा जी की तस्वीर परं माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। बताया गया है कि आगामी 15 नवंबर को भोपाल मे जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। जिसे सफल बनाने जनजाति वर्ग का सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे सभी जनजातीय बंधुओं से 15 नवंबर को भोपाल पहुंचने की अपील की है। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्र, आशुतोष अग्रवाल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, रामदास पुरी, मंडल अध्यक्ष, राजेन्द्र कोल एवं पंकज तिवारी, सोहन कोल, रमेश गुप्ता, उमेश प्यासी, श्रीमती कुसुम सिंह, कमलेश गुप्ता, राजू कचेर, शिवकुमार कोल, अमृत कोल, संतोष साहू, बबलू कोल, महन्तु कोल, वीरेंद्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व जनजाति समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
marfulv 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dehhiska.Nabalik-Ladki-Ki-Nangi-39-wilxilo