कोहरे के चलते जेसीबी, टायरेक्स वाहन व बस में भिड़न्त

10 यात्री घायल, स्टेट हाइवे में घन्टो लगा रहा वाहनों का जाम
शहड़ोल। शहड़ोल और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिसके कारण वाहनों के टकराने की खबरें आ रही हैं। ऐसा ही घने कोहरे कम विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण आज सुबह रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे अमलाई ईटा भट्ठा  के सामने यूपी  मिर्जापुर से होते हुए अनूपपुर जिले के राजनगर आ रही प्रयाग ट्रेवल्स की यात्री बस जेसीबी टायरेक्स बड़े वाहन में आमने सामने भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में यात्रियों बस चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल ही गके । हादसे में बस में सवार लोगों को काफ़ी चोट भी आई है, जिन्हे रेस्क्यू कर बुढार अस्पताल पहुंचाया गया है। इस सड़क हादसे के दौरान घन्टो स्टेट् हाइवे में वाहनों का जाम लगा रहा ।
शहड़ोल में बढ़ रही ठंड के बीच  घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से आज (मंगलवार) भीषण सड़क हादसा हुआ।  इस हादसे में 10 से अधिक यौत्री घायल हुए है। दरअसल, रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे पर शहड़ोल जिले के अमलाई ईटा भट्ठा  के पास  यूपी मिर्जापिर से राजनगर जा रही प्रयाग ट्रेवल्स की यात्री बस एक जेसीबी टायरेक्स बड़े वाहन से टकरा गई,  इस हादसे में चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल हो गए ,जिन्हें अमलाई पुलिस की मदद से उपचार के लिए बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । जहा उनका उपचार जारी है ।   दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अमलाई पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे के दौरान घन्टो स्टेट् हाइवे में वाहनों का जाम लगा रहा , मौके पर पहुची अमलाई पुलिस ने जाम खुलवाया । बता दें कि शहड़ोल संभाग के उमारिया, शहड़ोल, अनूपपुर जिलों में पिछले कई दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है।  जिसकी वजह से कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है. कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 10 से 15  मीटर या उससे भी कम है। जिसके चलते सड़क हादसे हो रहे है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *