कोषालय अधिकारी टीएन तेकाम ने किया पदभार ग्रहण
उमरिया। जिला कोषालय कार्यालय मे नवागत जिला कोषालय अधिकारी टीएन तेकाम ने पदभार ग्रहण कर लिया है, इसके पूर्व आप जिला पेंशन अधिकारी जिला पन्ना मे पदस्थ थे। उन्होने कहा कि वर्तमान में जो भी शासकीय एवं अद्र्धशासकीय पत्राचार है, वे मेरे नाम से किए जाए। जिनका मोबाइल नंबर 7566353884 है।

