कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज फ्रंटलाईन वर्कर हेतु सत्रों का आयोजन आज से
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया है कि जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज फ्र ंटलाईन वर्कर हेतु सत्रों का आयोजन आज 8 मार्च 2021 से किया जा रहा है। प्रथम डोज प्राप्त फ्रं टलाईन वर्कर को सत्र स्थल तक भेजा जाना है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि अपने विभाग के अंतर्गत कोविड-19 का प्रथम डोज प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को सत्र स्थल मे भेजवाना सुनिश्चित करे।
व्यापारी संघ के सदस्यों की बैठक आज
उमरिया। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्टक्चर फ ण्ड योजना जिले मे लागू की गई है। योजना का लाभ कोई भी व्यवसायी, कृषक, कृषक समूह, स्व सहायता समूह, कापरेटिव सोसायटी, मार्केटिंग सोसायटी आदि लेकर जिले मे फू ड प्रोसेसिंग यूनिट एवं उद्योग स्थापित कर सकते है। इस संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन आज 8 मार्च को दोपहर 1 बजे से आयोजन किया गया है। बैठक में जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष, अध्यक्ष चेंबर आफ कामर्स एवं समस्त व्यापारी समूह से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।