जिलेे मे 196.7 एमएम बारिश
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे मे 9.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमे बांधवगढ में 19.9 मिमी, मानपुर में 2.5 मिमी तथा पाली में 4.6 मिमी वर्षा शामिल है। जिले मे आज दिनांक तक 196.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 214.9 मिमी, मानपुर में 199.7 मिमी तथा पाली में 181.2मिमी वर्षा शामिल है। इसी तरह गत इसी अवधि तक 195.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ में 165.6 मिमी, मानपुर में 222.8 मिमी तथा पाली में 197.6 मिमी वर्षा शामिल है।
कोविड से स्वस्थ्य हुए लोगों को योग प्रशिक्षण
उमरिया। कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके 150 व्यक्तियों को आयुष विभाग के माध्यम से 15 योग शिक्षकों द्वारा आनलाईन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संचालन मेे जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद सिंह तथा संदीप त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका है। हेल्थ वेलनेस सेंटर, अखडार, बल्हौड, रायपुर, चिल्हारी, रहठा मे योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 10 से 15 व्यक्तियों को निशुल्क योग प्रशिक्षण प्रात: 7 से 8 बजे तक सायं 6 से 7 बजे तक दिया जा रहा है।