कोविड से अलर्ट रहने के निर्देश

कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, कहा-अभी से करें तैयारी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कोविड की आहट को देखते हुए इससे बचाव हेतु पूर्व से ही आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा को दिए है। इस संबंध मे आयोजित बैठक मे उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो जहां ओपीडी संचालित होती है, वहां सर्दी, खांसी तथा जुकाम वाले मरीजों की कोविड जांच की जाय। इसके साथ ही फीवर क्लीनिक का संचालन शुरू किया जाय। अस्पतालों मे कोविड प्रभावित लोगों के लिए पृथक से बिस्तरों की व्यवस्था, आक्सीजन, दवाओं की उपलब्धता, मानव संसाधन एवं रेफरल केसों के परिवहन की व्यवस्था अभी से कर ली जाय। चिकित्सालयों में चिकित्सा तथा पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहे। जिन चिकित्सकों की जिस दिन एवं समय पर ड्यूटी रहे वे, वहां उपलब्ध रहें, सांथ ही इससे संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाए। सीएमएचओ डाक्टर मेहरा ने बताया कि कोविड तैयारी हेतु माकड्रिल किया जाएगा। सभी व्यवस्थाओं की सूची तैयार की जा रही है। चिकित्सालयों मे डाक्टर सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक उपलब्ध रहते हैं। बैठक मे अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

समय पर जारी करें पीएम आवास की किश्त
समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा, दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होने पेसा एक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि एक्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा जिन क्षेत्रों मे पेसा एक्ट प्रभावी है उन क्षेत्रों मे आदिवासी समाज को प्राप्त अधिकारों का लाभ दिया जाए तथा उनका डाक्यूमेंनटेशन किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा शहरी की समीक्षा करते हुए आवास शीघ्रता से पूर्ण करानें तथा हितग्राहियों की किश्त समय पर जारी करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों मे मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना तथा नगरीय क्षेत्रों मे नगरीय भू अधिकार योजना धारणा अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करनें को कहा। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्रामों मे हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाना है के कार्य मे तेजी लानें तथा सीएम राईज स्कूलों मे शासन के मापदण्ड के अनुरूप शैक्षणिक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं करनें के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से विभागीय योजनाओं का प्रभावी संचालन करके शिशु एवं मातृ मृत्यु दर मं कमी लाने तथा साप्ताहिक बैठक में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उपार्जन केन्द्रों मे पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराये बारदाने:कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा धान उपार्जन कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रबंधक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केन्द्रों मे पर्याप्त मात्रा मे बारदाने की उपलब्धता रहे तथा समितियों द्वारा उपार्जित धान के परिवहन मे गति लाए जाए। परिवहनकर्ता एजेंसी को और अधिक वाहन बढ़ानें हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने जिन किसानों द्वारा धान उपार्जित कराई गई है तथा आधार नंबर नही होने के कारण भुगतान फेल हुए है ऐसे 1410 किसानों की आधार सीडिंग कराने के निर्देश महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को दिए। उन्होने कहा कि जिन किसानों द्वारा धान उपार्जन का पंजीयन कराया गया है किंतु उनके द्वारा स्लॉट बुक नही कराए गए है उन्हें मैसेज भेजकर स्लॉट बुक कराने हेतु उपार्जन केन्द्र प्रभारी प्रेरित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर मिषा सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डीएम नान उपस्थित थे।

राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेंं स 28 दिसंबर को
बांधवभूमि, उमरिया
राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेंं स प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग की अध्यक्षता मे चतुर्थ बुधवार 28 दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे से आयोजित की गई है। वीडियो कान्फ्रेंं स मे निर्धारित एजेंण्डों के बिंदुओं के अतिरिक्त बिंदुओं पर भी प्रमुख सचिव द्वारा चर्चा की जाएगी। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

141 पंच निर्वारोध निर्वाचित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 161 वार्डो के निर्वाचन में 141 वार्डो में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए है। शेष 20 वार्डो मे मतदान 5 जनवरी 2023 को होगा, जिसमे जनपद पंचायत करकेली के विभिन्न पंचायतों के 13 वार्डो मे पंच पद, मानपुर जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे पंच पद हेतु 6 वार्ड तथा जनपद पंचायत पाली का एक वार्ड शामिल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *