कोविड के इलाज और जिज्ञासाओं पर जनसंवाद 14 मई को
उमरिया। फोटिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीटयूट गुडगांव के डायरेक्टर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रााहुल भार्गव आगामी 14 मई, अक्षय तृतीया को कोरोना महामारी के संबंध मे आम लोगों के सांथ आवश्यक जानकारी साझा करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी, मनीष जयसवाल, अश्विनी वाधवा एवं राहुल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जूम के माध्यम से आयोजित होगा। जिसमे कैट के राष्ट्रीय वाइस चैयरमैन सत्यभूषण जैन विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। जागरूकता सेमीनार की अध्यक्षता कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन करेंगे। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियो और उनके परिवारजनों से आग्रह किया है कि वे जूम के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम को अवश्य सुने। शुक्रवार 4 से 5 बजे तक आयोजित इस मीटिंग का आईडी 96589018289 और पासवर्ड 1234 है।
कोविड के इलाज और जिज्ञासाओं पर जनसंवाद 14 मई को
Advertisements
Advertisements