कोविड केयर सेंटर पहुंचे कलेक्टर

कोविड केयर सेंटर पहुंचे कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली स्थित कन्या शिक्षा परिसर मे बनाये गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने भर्ती कोरोना पाजीटिव लोगों को भोजन, नास्ता, साफ -सफाई, मेडिकल स्टाफ के व्यवहार, दैनिक उपयोग की सामग्री के वितरण की जानकारी ली। कोरोना पाजीटिव मरीजों द्वारा सभी व्यवस्थाएं अच्छी बताई गई।

किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे कार्य जारी
उमरिया। जिले में किल कोरोना अभियान के तहत डोर टू डोर अभियान चलाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे कार्य के दौरान खांसी, बुखार, सर्दी के मरीज मिलने पर उन्हें आवश्यक सलाह के साथ दवाईयां वितरित की जा रही है। दल डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणो सें किल कोरोना अभियान के तहत जानकारी दी एवं उन्हें समझाईश दी कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहे। बेवजह सडकों पर नही घूमने घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करे। दो गज की दूरी बनाकर रखने की समझाईश दी जा रही है। इसके साथ रजिस्टर मे संबंधित मुखिया का नाम, सदस्य का नाम , मोबाइल नंबर तथा उनके टेम्पेंचर चेक किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई पडने पर उन्हें आवश्यक दवाईयां वितरित की जा रही है। जिले के ग्राम पंचायत महरोई मे एएनएम, आशा कार्यकर्ता, सुपरवाईजर तथा नौरोजाबाद, कौडिया सेक्टर के बिलासपुर सहित अन्य स्थानों में किल कोरोना अभियान का संचालन किया जा रहा है।

जिला आपूर्ति अधिकारी को सहायक आयुक्त सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

जिले के 53 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
उमरिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 53 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिन 53 स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उनमें घंघरी नाका उमरिया, वार्ड नंबर 12 उमरिया, वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 5, पुराना पडाव, नियर एसबीआई, बीएम अमरपुर, इटमा अमरपुर, पाली वार्ड नंबर 15 दफाई, आवास योजना सुंदरदादर पाली, पाली प्रोजेक्ट 14/7 ए टाईप, कुदरीटोला रायपुर, एमपीईबी/6 पाली, एमपीईबी एसटीओ/26 पाली, चंदिया वार्ड नंबर 14, सी 199 एमपीईबी पाली, भोलागढ पोस्ट इंदवार, दमोय पोस्ट चंसुरा, विलेज रायपुर, महरोई पोस्ट चिल्हारी, बिलासपुर चंदिया, एमपीईबी/6 पाली, एमपीईबी वार्ड नंबर 16 शांति नगर पाली, क्रिश्चियन स्कूल मानपुर, मढिया टोला मानपुर, वार्ड नंबर 10 नौगई चौरी पाली, वार्ड नंबर 16 पाली, नदीपार करकेली, धौरा कालोनी उमरिया, ददरी उमरिया, वार्ड नंबर 13 उमरिया, वार्ड नंबर 8 राजू किराना पाली, सलैया 13 करकेली, बकतला मानपुर, पाली प्रोजेक्ट 35/ 4, वार्ड नंबर 06 सीबीआई बैंक के पीछे, पाली प्रोजेक्ट 68/ 16, पाली प्रोजेक्ट नंबर 13 बाबू लाईन, विश्वकर्मा वार्ड नंबर 6 पाली, एमपीईबी डी 179, पाली प्रोजेक्ट एन 4 4/ 63, एमपीईबी ई 220, पाली प्रोजेक्ट 67/ 6, छांदकाला वार्ड नंबर 10, रेल्वे कालोनी नौरोजाबाद, वार्ड नंबर 17 उमरिया, डिडौरी पाली, राखी मानपुर, डे कालोनी उमरिया तथा कृष्णा गार्डन उमरिया शामिल है।
नगर मे बनाये गये 20 माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र
कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय मे 20 माईक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये हंै। जहां पर संक्रमितों की कुल संख्या 47 है। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र एरिया 11 मई 2021 तक घोषित किया गया है। नगर मे जिन 20 जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है उनमें सुभाषगंज मे निवासरत 4 व्यक्ति, विनोवा मार्ग मे 15, पुराना पडाव में 7, इमामबाडा के पीछे कैंप मे 12, कैंप मे 6, स्टेशन रोड उमरिया मे 6, खलेसर ेमं 6, रणविजय चौक में 12, पुराना पडवा में 7, हनुमान मंदिर पास झिरिया मोहल्ला में 12, रेल्वे स्टेशन के सामने विकटगंज में 4, खलेसर में 15, शांति मार्ग में 7, अस्पताल चौराहा के सामने उमरिया में 13 सिंधी कालोनी में 4, हसंवाहिनी विद्यालय के पास 6, खलेसर में 7, फारेस्ट कालोनी मे 4 तथा विकटगंज में 6 व्यक्ति निवासरत है , शामिल हैं।

लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने अपात्रों को शासकीय योजना का लाभ पहुंचाने सहित अन्य अनियमितताओं और लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव ग्राम पंचायत निगहरी नत्थू सिंह को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया गया है।

वन क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने सर्वे दल नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण की चैन को रोकने हेतु वन परिक्षेत्र में आने वाले समस्त ग्रामो मे विशेष सघन अभियान के तहत् सर्वे कार्य किल कोराना अभियान-2 के तहत किया जायेगा। सर्वे किये जाने हेतु दलों का गठन किया गया है। इनमे पतौर वन परिक्षेत्र अंतर्गत अमरीश कुमार पाण्डेय, धमोखर अंतर्गत विजय शंकर श्रीवास्तव, पनपथा बफ र अंतर्गत वीरेंद्र ज्योतिषि, मगधी परिक्षेत्र अंतर्गत पंकज दुबे, कल्लवाह अंतर्गत गौरव वानखेडे, ताला पर्यटन अंतर्गत बीनू सिंह, मानपुर अंतर्गत पवन ताम्रकार, पनपथा कोर अंतर्गत पारस सेनानी सहित एचएचवी एवं पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, एएनएम, आशा, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता को सर्वे दल में शामिल किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *