कलेक्टर ने नौरोजाबाद, पाली के आईसोलेशन वार्डो का किया निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस एसईसीएल नौरोजाबाद गेस्ट हाउस मे एसईसीएल प्रबंधन तथा राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर भूमि अधिग्रहण, सीमांकन तथा मुआवजा वितरण आदि की समीक्षा की और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होने एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल मे बनाये गये आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम पाली नेहा सोनी, तहसीलदार एमपी विराट भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने पाली तहसील अंतर्गत विद्युत मण्डल अस्पताल मे बनाये गये कोरोना संक्रमण आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली तथा वहां संचालित कोविड केयर सेंटर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों मे आवश्यक सुधार हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. वीके जैन को निर्देशित किया। सांथ ही कोविड केयर सेंटर मे भर्ती लोगों के स्वास्थ्य की दैनिक जांच के लिये भी कहा है।