बांधवभूमि, नौरोजाबाद। कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन जोहिला क्षेत्र ने पेंशन मे बढ़ोतरी की मांग की है। जोहिला एरिया कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कोयला उद्योग पेंशनरों को राहत देने की बात न्यायालय ने भी कह दी है। अंतरिम राहत देने के विषय पर 15 मई 2023 को उच्च न्यायालय दिल्ली मे सुनवाई हुई। जिसमें न्यायधीश महोदय ने पेंशन की अंतरिम राहत राशि निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिवादी अधिवक्ताओं ने इस संबंध में सरकार से निर्देश लेने की याचना की है। लंबे समय के पश्चात कोयला उद्योग पेंशनरों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगली सुनवाई 24 जुलाई 2023 को होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी के द्वारा अपील की गई है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें मेंबर बने ताकि हमारा संगठन और शक्तिशाली बन सके। जिसकी वजह से हम लोगों को और मजबूती मिलेगी। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से इस आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन अध्यक्ष जसवंत सिंह, साबिर खान, दिनेश्वर पाठक, जहूर बक्स, राधा कृष्ण मिश्रा, एचपी राय, सुनील कुमार सिंह, उस्मान खान, मथुरा प्रसाद, कमलभान, रामचंद्र, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।
कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन जोहिला क्षेत्र ने की पेंशन मे बढ़ोतरी की मांग
Advertisements
Advertisements