कोल इंडिया पेंशनर्स एसोशियेशन ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। कोल इण्डिया पेंशनर्स एसोसियेशन द्वारा गत दिवस प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मधुकर सवाले को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे 25 हजार रूपये तक आउटडोर इलाज की सुविधा को बढ़ाने, गैर कालरी कर्मचारियों तथा अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये गये कम्पनी के आवास खाली करा कर सेवानिवृत्त लोगों को किराए पर देने अथवा भिलाई स्टील प्लांट की तर्ज पर रियायती दर पर बेंचने, रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन ग्रेजुएटी एवं मेडिकल कार्ड प्रदान करने आदि का उल्लेख है। इस अवसर पर कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवंत सिंह सिद्धू, राधाकृष्ण मिश्रा, धनीराम उनियाल, साबिर खान, प्रमोद, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।