बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के मानपुर बफर अंतर्गत ग्राम खिचकिड़ी मे 16 साल के किशोर को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को अंतत: पकड़ लिया गया है। इसकी उम्र 3 से 4 साल बताई गई है। गौरतलब है कि बीती 8 जनवरी को अपने खेत जा रहे मुकेश पिता दुलीचंद पर अरहर के खेत मे छिपे टाईगर ने हमला कर दिया था। बाघ युवक को अपने जबड़े मे दबोच कर ले गया और कुछ दूर उसे छोड़ कर भाग गया था। इस घटना मे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे भय का वातावरण निर्मित हो गया था। इधर क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व राजीव मिश्रा, उपसंचालक लवित भारती के मार्गदर्शन एवं उप वनमण्डलाधिकारी मानपुर सुधीर मिश्रा के निर्देशन मे मानपुर, ताला, कल्लवाह के वन कर्मी 6 हाथियों, पेट्रोलिंग वाहन, ट्रैप कैमरा, ड्रोन, पिंजरा आदि की मदद से लगातार बाघ की पहचान मे जुटे हुए थे। 7 दिन की कड़ी मेहनत के बाद रविवार के दिन उक्त बाघ को गढरोला गांव के पास से रेस्क्यू किया गया। परीक्षण मे वह पूरी तरह स्वस्थ्य पाया गया। जिसे वहां से हटाकर कोर क्षेत्र के घने जंगलों मे छोड़ दिया गया है।
कोर क्षेत्र के घने जंगल मे छोड़ा गया किशोर को मौत के घाट उतारने वाला बाघ
Advertisements
Advertisements