एक ही मोहल्ले मे मिले 6 पॉजिटिव, इतने ही हुए डिस्चार्ज
उमरिया। जिले मे कोरोना महामारी ने संक्रमण का शतक पूरा कर लिया है। आज 6 नये मरीज मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़ कर पूरे 100 हो गई। नये संक्रमित एक ही परविार के हैं, जिनकी पूर्व मे संक्रमित हुए व्यक्ति की संपर्क सूची के आधार पर जांच की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को जिला मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर मे शिफ्ट कर दिया गया है। संतोष की बात यह है कि आज जितने नये केस सामने आये उतने ही डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या यथावत है। कोविड-19 के जिला कोआर्डिनेटर डा. संदीप सिंह तथा प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि कुल 100 मे से 58 मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं, 2 की मृत्यु हई है जबकि 40 लोगों का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों मे इलाज किया जा रहा है।