भोपाल । मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना की दूसरी लहर के संकट को देखते हुए सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंदियों को 60 दिन की पैरोल देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के मद्देनजर करीब 4500 बंदी पैरोल पर रिहा किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में कोरोना आपदा के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति देगी। इसके अलावा पुलिस के सेंट्रल वेलफेयर फंड से सरकारी सहायता के रूप में एक लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम शिवराज पहुंचे बीना, कोविड अस्पताल की तैयारियों का लिया जायजा नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और महेंद्र हार्डिया भी मौजूद रहे।
कोरोना से शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख की सहायता
Advertisements
Advertisements