कोरोना से मृत गर्ग और मंसूरी के आश्रित को संविदा नियुक्ति
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार जिले मे कोविड से मृत्यु होने पर दो और लोगों को संविदा अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत दो प्रभावित परिवारो के आश्रितों को नियुक्ति दी गई है। जानकारी के अनुसार मप्र सडक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई उमरिया मे कार्यरत जीतेंद्र कुमार गर्ग की पत्नी किरण गर्ग निवासी ग्राम कल्याणपुर पोस्ट मैहर जिला सतना को कार्यालय महाप्रबंधक ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण मे कार्यालय सहायक पद पर संविदा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। इसी तरह साबिर अहमद रजा मंसूरी शिक्षक की आश्रित तरवीन रजा मंसूरी निवासी चौपडा मोहल्ला वार्ड नंबर 4 चंदिया को शासकीय उमावि अखडार मे प्रयोग शाला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।