कोरोना से बचाव हेतु सभी वयस्कों का टीकाकरण जरूरी: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को समझाना होगा कि जिले मे कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है, लेकिन अभी भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ सकता है। कोरोना संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति मिलने पर तुरंत उपचार प्रारंभ करें जिससे कि मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे नवीन दिशा-निर्देशों और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले मे रविवार को जनता लॉकडाउन तथा प्रतिदिन रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाईट कफर््यू रहेगा। इसका सख्ती से पालन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। लोगों के मन मे वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए गॉवों और वार्डो में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जोर दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले मे निर्धारित दुकानों का समय एवं दिवस नियत किया गया है उसी समय एवं दिवस मे दुकाने खोली जाए। निर्धारित अवधि के बाद भी दुकान खुली मिलने पर आवश्यक काय
ट्यूबवेल उत्खनन पर प्रतिबंध हटा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम के तहत उमरिया जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित करते हुए संपूर्ण उमरिया जिले मे नवीन निजी हैंडपंप, ट्यूबवेल उत्खनन पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया था। वर्तमान मे वर्षा ऋ तु प्रारंभ हो जाने से जिले मे नवीन हैण्डपंप, ट्यूबवेल उत्खनन पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है।