कोरोना से नागरिकों को बचाने कलेक्टर ने संभाला मोर्चा

कोरोना से नागरिकों को बचाने कलेक्टर ने संभाला मोर्चा
बांधवगढ़ मे दी समझाईश, मास्क न लगाने वालों पर किया गया जुर्माना
उमरिया। कोरोना के खतरे से लोगों को जागरूक करने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अब स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। बीती रात उन्होने बांधवगढ़ पहुंच कर सैलानियों, स्थानीय दुकानदारों तथा नागरिकों संग महामारी से बचने के उपाय साझा किये। कलेक्टर द्वारा लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बांधवगढ़, ताला कस्बे मे पुलिस एवं राजस्व अधिकारी, ग्राम पंचायत ताला के सचिव ने गस्त की। उन्होने पर्यटको एवं नागरिकों से कहा कि वे मास्क लगा कर ही बाहर निकलें सांथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करेंं। बाजार मे गश्त के समय बिना मास्क पहनेे मिले 12 लोगों से 1950 रूपए का जुर्माना वसूला गया। इस अवसर पर पुलिस चौकी ताला प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव, आरआई ताला मनोज तिवारी, हल्का पटवारी बसंत सेन, ताला सचिव अनिल पांडेय तथा आरक्षक सुधीर द्विवेदी मौजूद थे।
रोको-टोको अभियान
कोरोना संक्रमण को बढते प्रभाव को रोकने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों तथा हाट बाजारों मे रोको टोको अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जहां मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है, वहीं मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों मे चालानी कार्यवाही तेज कर दी गई है। नगर पालिका उमरिया के मुख्य बाजार क्षेत्र में मास्क का उपयोग नही करने वालों पर कार्यवाही कर 3100 रूपये की अर्थदण्ड वसूली की गई। इसी तरह नगर परिषद चंदिया मे संयुक्त कार्यवाही कर 2600 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। नगर पालिका पाली में राजस्व पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 2200 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। जबकि नगर परिषद नौरोजाबाद मे 3500 रूपये की अर्थदण्ड वसूली की गई।
आज बजेगा सायरन
शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत आज 23 मार्च को प्रात: 11 बजे तथा सायं 7 बजे जिला मुख्यालय के गांधी चौक सहित जिले के अन्य नगरों एवं कस्बों में सायरन बजाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि सायरन बजते ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क के उपयोग की जानकारी देना तथा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में साझा करना है। उन्होने जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवक, मीडिया, धर्म गुरूओं, स्वयं सेवी संस्थाओंं, एनसीसी, एनएसएस, जन अभियान, व्यापारी, विद्यार्थी, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगो को इस अभियान से जुड़ कर कोरोना संक्रमण को हराने की अपील की है।

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे हमार फगुआ हमार परिवार का नारा दिया गया। त्यौहारो के दौरान कोई चल समारोह या कार्यक्रम नहीं होगा। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी मास्क लगाएं और मेरी सुरक्षा मेरा मास्क स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी भी पोस्ट करें। जन जागरण अभियान जोर शोर से चलाएं। इस कार्य मे धर्मगुरु भी सहयोग करें। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जनता से अपील करें। सामाजिक संगठन सक्रिय हों, एनएसएस,एनसीसी के कार्यकर्ता जुटें और कोरोना से बचाव के अभियान को सफ ल बनाएं। सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे गोले बनाएं और लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की सलाह दें।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे दस छात्राओं का हुआ चयन
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम परिसर मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कराते आट्र्स प्रशिक्षण अपराजिता कराते कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन कल 22 मार्च को किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने कराते विधा का प्रदर्शन किया जिसमें 10 छात्राएं जिया रजक, सृजल कुशवाहा, शिक्षा शर्मा, नंदनी साहू, शिवागी ठाकुर, आंशिका श्रीवास्तव, सृष्टि सिंह परस्ते ,संतोषी देवी, काजल राय, अंजली प्रजापति का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिये किया गया इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को महिला एंव बाल विकास विभाग एवं खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उमरिया कमांक 1 प्रदीप नारायण मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी रवीन्द्र हार्डिया, जिला खेल प्रशिक्षक केके झारिया, नेशनल कराते कोच प्रमोद विश्वकर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया के खेल प्रभारी मुकेश झारिया आदि सभी ने अपने उद्बोधनों के द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन के दौरान कराते प्रशिक्षक के रूप मे कुमारी अंजू झारिया एवं कुमारी अंजली साहू ने अपना अमूल्य योगदान दिया वही आयोजन को सफ ल बनाने में जिला खेल प्रशिक्षक केके झारिया की भूमिका भी उल्लेखनीय रही।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *