केवल दो दिनो मे आये 50 मरीज, 340 पर पहुंचा आंकड़ा
उमरिया। जिले मे कल कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। मृतक नगर के झिरिया मोहल्ला निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग बताया गया है। जिसे बीती रात भर्ती किया गया था। दोपहर तक वह पूरी तरह स्वस्थ्य था, परंतु अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मृतक को हृदय रोग, थायराईड आदि अन्य बीमारियां भी थी। इसलिये उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस तरह से अब इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ 7 तक जा पहुंचा है। वहीं बीते दो दिनो मे सामने आये संक्रमितों की संख्या 50 रही जो कि चौकाने वाली। शुक्रवार को शाम 5 बजे तक जिले मे 23 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। वहीं गुरूवार को 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक अब तक कोरोना के 340 केस आ चुके हैं। जिनमे स्वस्थ्य होने वालों की तादाद 180 है। वहीं 44 लोगों का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों तथा 109 का होम आईसोलेश के जरिये उपचार किया जा रहा है।
कोरोना से जिले मे 7वीं मौत
Advertisements
Advertisements