कोरोना से जिले मे 24वीं मौत
संक्रमितों की तादाद 500 पार, फिर मिले 90 नये मरीज
उमरिया। जिले मे कोरोना से तीसरे दिन लगातार तीसरी मौत दर्ज की गई है। इसे मिला कर अब महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 24 पर जा पहुंची है। बताया गया है कि मृतक करकेली जनपद के ग्राम बडागांव का 50 वर्षीय प्रौढ़ था, जिसका मेडिकल कॉलेज शहडोल मे इलाज किया जा रहा था। जहां कल वह चल बसा। जिले मे कारोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने सरकार और प्रशासन से सारे प्रयास फिलहाल विफल नजर आ रहे हैं। कल 90 नये संक्रमितों के सामने आने से एक्टिव मामलों की संख्या 506 हो गई है। संतोष की बात यह कि बड़ी संख्या मे कोरोना के मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। कल 54 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
उमरिया मे मिले 24 मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 551 मरीजों की जांच की गई है जबकि 844 रिपोर्ट आनी अभी शेष है। नये मरीजों मे करकेली जनपद मे सबसे अधिक 25, उमरिया शहर मे 24, नौरोजाबाद मे 7, पाली मे 19 तथा मानपुर मे 15 लोग पाये गये हैं।
कोरोना से जिले मे 24वीं मौत
Advertisements
Advertisements