कोरोना से जिले मे 17वीं मौत
फिर उछली महामारी, एक ही दिन मे मिले 9 नये मरीज
उमरिया। जिले मे कल कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। इसे मिला कर मौतों का आंकड़ा अब 17 पर जा पहुंचा है। इसके सांथ ही कल जिले मे 9 नये मरीज पाये गये हैं। जिसके बाद एक्टिव संक्रमितों की संख्या 23 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक जिले मे कोविड़ के कुल 1270 केस पाये गये हैं। जिनमे से 1230 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।