मरीज ने प्रशासन से मांगा था साथ ले चलने का लिखित आदेश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद नगर के वार्ड नंबर 2 मे 21 अप्रैल की दोपहर कोरोना संक्रमित मरीज को संस्थागत आइसोलेट करने के लिए पुलिस और राजस्व का संयुक्त अमला लेने पहुँचा जिन्हें मरीज ने बैरंग लौटा दिया। आमतौर पर काउंसिलिंग करने के बाद मरीज स्वास्थ्य महकमे के साथ चलने के लिए राजी हो जाते है पर उक्त संक्रमित मरीज ने पुलिस और राजस्व के संयुक्त अमले से उसे साथ ले चलने के आदेश मांग लिया और साथ न चलने के लिए अड़ गया। जब यह मामला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में आया उसके बाद कलेक्टर ने गत दिवस 5 बजे एसडीएम नेहा सोनी सहित पुलिस और राजस्व के संयुक्त दल बल के साथ उक्त मरीज को लेने पहुँच गए,और वह स्वास्थ्य अमले के साथ संस्थागत आइसोलेट होने के लिए चल दिया।
शादी समारोह मे 30 व्यक्ति हो सकेगे शामिल
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश मे संपूर्ण उमरिया जिले के नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम मे लाउड स्पीकर का उपयोग करना, बारात निकालना, डीजे बजाना, बैण्ड बाजा बजाना, आतिशबाजी करना, सामूहिक भोज कराना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। विवाह हेतु 30 व्यक्ति कोविड-19 गाइड लाईन का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम कर सकेंगे। इन 30 व्यक्तियों के नाम की सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को दी जाना अनिवार्य होगा। कोरोना कफ्र्यू एवं कोविड-19 प्रबंधन का उल्लंघन किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों तथा आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
245 लोगों का हुआ टीकारण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरके मण्डावी ने बताया कि ग्राम पंचायत बांका अंतर्गत बांका में 97, बरती मे 50, रामपुर 54, मझौली मे 15, राघोपुर मे 12 एवं धौरखोह मे 26 लोगों का टीकाकरण कार्य किया गया है एवं कोई कोरोना पाजीटिव मरीज चिन्हित नही किए गए है। ग्राम पंचायत अंतर्गत 45 वर्ष से उपर उम्र वाले व्यक्तियो मे 245 व्यक्तियो को टीका लगाया गया है। ग्राम पंचायत अंतर्गत दो प्रवासी मजदूर आए है जिसमें सूरज कुशवाहा पूना तथा विमल यादव बरही हरियाणा से शामिल है।
दी जा रही समझाईश
मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुखदास मे कोरोना संक्रमण से प्रभावित अधिक संख्या मे कोरोना पाजीटिव मरीज चिन्हित होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा वहां सतर्कता बरती जा रही है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बृंदेश पाण्डेय को एसडीएम द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा एनांउसमेंट करके ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकलने तथा मास्क का व्यवस्थित उपयोग करनें एवं सामाजिक दूरी बनाये रखनें की समझाईश एनाउंसमेंट के माध्यम से दी जा रही है।
कोरोना संक्रमित को लेने पहुंचे कलेक्टर
Advertisements
Advertisements