उमरिया। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने गत दिवस नगर पालिका उमरिया क्षेत्रांतर्गत ओमिक्रान कोरोना से संक्रमित परिवारो के घर-घर दस्तक देकर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली। कलेक्टर ने संक्रमित परिवार जनों को समझाईश दी कि एक सप्ताह तक आईसोलेशन मे रहकर चिकित्सको द्वारा दी गई दवाओं का उपयोग करे। घर मे भी मास्क का उपयोग करे तथा परिवार जनों से दूरी बनाकर रखे।
पूर्ववत होगा ग्राम पंचायतों के बैंक खातों के संचालन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-2022 हेतु निर्वाचन समय अनुसूची (कार्यक्रम) एवं उसके अनुशरण मे की गई निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियों को निरस्त किये जाने एवं आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के फ लस्वरूप ग्राम पंचायतों के बैंक खातों के संचालन (आहरण-संवितरण) की व्यवस्था हेतु पूर्ववत ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान प्रशासकीय समिति ग्राम पंचायत के संयुक्त हस्ताक्षर से किये जाने एवं मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग व कर्तव्यों का निवर्हन सभी स्तरों की प्रशासकीय समितियों एवं प्रधानों द्वारा किया जावेगा। उन्होने बताया कि शासनादेश के परिपालन में 14 जनवरी 2022 को तत्काल प्रभाव से अधिक्रमित किया जाता है। नवीन पंचायतों के गठन होने तक या शासन के अन्य आदेश पर्यन्त इनमें से जो भी पहले हो की अवधि तक लागू रहेगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।