कोरोना वैक्सीन का प्रथम चरण आज से
जिला चिकित्सालय मे लगाई जाएगी168 चिन्हित हेल्थ वर्कर, सफ ाई कर्मियों को वैक्सीन
उमरिया। जिले मे कोरोना वैक्सीन का प्रथम चरण आज 16 जनवरी से जिला चिकित्सालय उमरिया में किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले को प्रथम चरण मे 3 हजार डोज मिले है। प्रात: 9 बजे जिला चिकित्सालय के प्रथम तल मे टीकाकरण शुरू होगा। 168 चिन्हित हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव ने कलेक्टर सभागार मे आयोजित वैक्सीनेशन मीडिया वर्कशाप के दौरान दी गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि प्रथम चरण मे स्वास्थ्य कर्मी, फ ्रंट लाईन वर्कर, सफ ाई कर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रदेश मे प्रथम चरण के लिए 150 जगह चिन्हित किए गए है। जिले मे प्रत्येक दिन 100 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा। सप्ताह मे 4 दिन के टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेगें। टीकाकरण के लिए किसी भी तरह का शुल्क नही लिया जाएगा। टीकाकरण के लिए चिन्हित व्यक्तियों से भोजन या नास्ता करके आने की सलाह दी गई है। उन्होने बताया कि टीकाकरण इन्ट्रामास्कूलर डोज एडीसीरिंज के माध्यम से दाहिने हाथ मे दी जाएगी। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओ तथा दूध पिलाने वाली माताओ का टीकाकरण नही किया जाएगा। जिले मे कोविड शील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन 28 दिनों के भीतर दो बार लगवाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण वाले व्यक्ति को 42 दिन बाद प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त हो सकेगी। टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को पूर्व की भांति कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाने होगे। टीकाकरण के पश्चात चक्कर आना, घबराना, जी मचलना, लालपन, बुखार आदि की शिकायतें हो सकती है। ऐसा होने पर टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक से मिलकर सलाह लेनी होगी।
कलेक्टर कांफ्रेन्स अब 20 जनवरी को
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग की अध्यक्षता मे 16 जनवरी को आयोजित होने वाली कलेक्टर कान्फ्रेंस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ब्यौहारी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 20 जनवरी को पूर्व नियत स्थान, समय पर आयोजित की जाएगी।
जिले मे अभी तक बनाये गये 1 लाख 57 हजार 572 आयुष्मान कार्ड
उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले मे आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दैनिक रूप से मानीटरिंग की जा रही हैं। जिले मे अभी तक एक लाख 57 हजार 572 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। 13 जनवरी को 5178 आयुष्मान कार्ड तथा 14 जनवरी को 6258 आयुष्मान कार्ड बनाए गए है।
महिला सम्मान मे जगह-जगह आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम
उमरिया। जिले के पाली जनपद पंचायत मे सुन्दरदादर गांव के विद्यालयीन छात्रों को कानून व अपराध संबंधी विषयो की जानकारी एसडीएम पाली नेहा सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ.जितेंद्र सिंह द्वारा छात्राओ को दी गई। सुन्दरदादर ग्रामीण अंचल के बच्चों को महिला संबंधी अपराध एफआईआर महिला सम्मान समाजिक कुरीतियों सहित अन्य विषयों की जानकारी देते हुए एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने किसी भी समय मे होने वाले सभी अपराधों की जानकारी पुलिस को देने के लिए उत्साहित कर मनोबल बढ़ाया गया। गौरतलब है कि पुलिस की निगरानी मे छात्रों ने क्रमबद्ध होकर एक रैली निकाली जो सभी प्रमुख संस्था का भ्रमण कर थाना परिसर मे सम्पन्न हुई। जिले के पाली ब्लॉक में सुन्दरदादर विद्यालय को इस कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है जिसमे 40 छात्र-छात्राओं को शामिल कर विशेष कर महिला अधिकारों एवं सम्मान के संबंध मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री चतुर्वेदी, रामबिहारी पाण्डेय, एएसआई शशि द्विवेदी, नृपेंद्र सिंह, हिमांशू तिवारी, योगेंद्र सिंह, अंकुश सिंह, उत्कर्ष माथुर की भूमिका उल्लेखनीय रही।