कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मी के संपर्क सूत्र खंगालने में जुटा सरकारी अमला

उमरिया/बांधवभूमि। जिले मे एक और पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरा राजस्व अमला उसके संपर्क सूत्रों को खंगालने में जुट गया है उल्लेखनीय है कि यह पुलिसकर्मी विगत दिनों भोपाल से उमरिया लौटा था। कोई लक्षण ना होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर उसकी सेम्पलिंग की गई। रात में रिपोर्ट पॉज़िटिव आते ही जिले में हडकंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक उक्त पुलिस कर्मी आनंदम कालोनी में रहता है, साथ ही एक मुख्य चौकी का प्रभारी भी है। जिसकी वजह से पुलिस कर्मी का चौकी से लेकर एसपी ऑफिस तक आना जाना लगा रहता है। यही बात प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर रही है।
*लिए जा रहे सेम्पल**
बहरहाल पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मी को आनन-फानन मे क्वारंटीन करने के साथ ही आज सुबह से ही राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के लोग कर्मी के निवास स्थान और उसके आसपास रहने वाले लोगों की जांच में जुटे हुए हैं। कई लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। यह दूसरा मौका है जब पुलिस विभाग के किसी कर्मचारी को कोरोना संक्रमण हुआ है इससे पहले चंदिया में पदस्थ एक आरक्षक को कोरोना संक्रमण पाया गया था।

Advertisements

One thought on “कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मी के संपर्क सूत्र खंगालने में जुटा सरकारी अमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *