कोरोना ने मारी हाफ सेंचुरी

महाराष्ट्र के गोवा से लौटे दो और जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बड़ेरी मे मिला एक मरीज

जिले मे मिले तीन और संक्रमित, 50 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

उमरिया। कल जिले मे तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये हैं। इनमे दो लोग जनपद पंचायत पाली के ग्राम चांदपुर तथा एक जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बड़ेरी के हैं। इस तरह अब महामारी ने 50 के आंकड़े को छू लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली जनपद के दोनो मरीज विगत दिवस महाराष्ट्र के गोवा से वापस आये थे, जिनकी स्क्रीनिंग के उपरांत सेम्पल जांच हेतु भेजे गये। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनो युवकों को पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन मे बने कोविड केयर सेंटर मे आईसोलेटेड किया गया है। रात होते-होते बड़ेरी निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी जुटाने मे लगा हुआ है कि यह मरीज कहां और किसके संपर्क मे आने से संक्रमित हुआ है। फिलहाल उसे शहर के छात्रावास मे बनाये गये कोविड केयर सेंटर मे रखा गया है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह ने जानकारी दी है कि इन तीन मरीजों के बाद अब जिले मे कोरोना के मामलों की संख्या 50 हो गई है। इनमे से दो की मौत हो चुकी है जबकि 42 ठीक होने से डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। वहीं एक्टिव केस कुल 6 हैं।
दुकानदारों पर हुई कार्यवाही
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर के दुकान संचालकों सशर्त पर अपने संस्थान खोलने की अनमुति दी गई है। इनमे दुकानों मे मास्क का उपयोग तथा भीड़ एकत्रित न करने की शर्त प्रमुख है। सरकार की गाईडलाईन और जिला प्रशासन के नियमों का पालन नही करने पर राजस्व विभाग एवं नगर पालिका द्वारा दुकान संचालको पर कार्यवाही करते हुए 1900 रूपये का चालान काटा गया है। जिन दुकान संचालको पर कार्यवाही की गई है उनमे सचदेव ड्रेसेस, विभूति ट्रेडर्स सहित 19 व्यापारी शामिल हैं। इसी तरह चंदिया नगर परिषद अंतर्गत मास्क का उपयोग नही करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 2400 रूपये का चालान काटा गया है।

पोंडिय़ा मे कन्टेनमेन्ट समाप्त घोषित
कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पोडिया की समस्त आबादी (2180) क्षेत्र को कन्टेंमेन्ट क्षेत्र घोषित किया गया था। संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें एवं मप्र शासन द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन मे अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर तीन सप्ताह लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नही मिलने पर तथा उस पॉजिटिव व्यक्ति के सारे संपर्को का 21 दिन तक फ ालोअप पूरा होने पर कन्टेनमेन्ट जोन को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है। उक्त सारी प्रक्रियाओं के उपरांत ग्राम पोंडिया, विकासखण्ड मानपुर के समस्त आबादी (2180) क्षेत्र घोषित कन्टेनमेन्ट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *