कोरोना नियंत्रण के संबंध मे भाजपा की वर्चुअल कार्यशाला संपन्न
उमरिया। भाजपा द्वारा कोराना नियंत्रण तथा अन्य विषयों पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम मे पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कार्यकर्ताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण मे सहयोग प्रदान करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि सभी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिकाधिक संख्या मे वृक्षारोपण करने तथा समग्र स्वच्छता की दिशा मे तत्परता से कार्य करने की विशेष आवश्यकता है। श्री पाण्डेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना केंद्रीय नेतृत्व ने भी की है। इसके प्रकोप को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर मुख्यमंत्री जी ने जो मिसाल पेश की है वह काबिले तारीफ है। सांथ ही सीएम द्वारा पात्र हितग्राहियों को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने जेसे कई जनहितैषी निर्णय लिये गये हैं। सरकार द्वारा उठाये गये कदमो से लोगों को विशेष राहत मिल रही है।