कोरोना टीका का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही मिलेगा वेतन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त जिला प्रमुख अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों को कोविड-19 टीकाकरण की दोनो डोज लगने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, अन्यथा नवंबर माह का वेतन आहरित नही किया जाएगा। उन्होनेे बताया कि कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के लिए 17 नवंबर को टीकाकरण महा अभियान संचालित किया जा रहा है। जिन लोगों को कोविड 19 टीकाकरण की द्वितीय डोज नही लगी है वे टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर टीकाकरण करा सकते है।