राज्यों के मुख्यमंत्रियों साथ बैठक में पीएम मोदी बोले, कोरोना वॉरियर्स को दी जाएगी सबसे पहले वैक्सीन
नई दिल्ली (ईएमएस)। महामारी कोविड-19 से निजात पाने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। अब 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी राज्यों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इन तैयारियों को लेकर बैठक की। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को बताया कि सबसे पहले वैक्सीन कोरोना वॉरियर्स को दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना से लड़ाई के निर्णायक चरण में पहुंच गए हैं। हम दुनिया के सबसे बड़े वैक्सिनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी है वह दोनों ही भारत में निर्मित हैं। इसके साथ ही भारत की जैसी परिस्थिति है उसके आधार पर ये बहुत राहत की बात है कि इन वैक्सीन को पहले मंजूरी दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है उनके अलावा चार वैक्सीन भी अभी पाइपलाइन में हैं। यह हमें भविष्य की बेहतर तैयारी करने में मदद करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विशेषज्ञ देशवासियों को सही वैक्सीन देने के लिए सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के लगभग सभी जिलों में ड्राई रन पूरा किया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने पुराने अनुभवों के आधार पर नई मानक संचालन प्रक्रिया को एक करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर-सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, सिविल सर्वेंट्स, और रक्षा कार्यों में लगे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या लगभग 3 करोड़ है। पहले चरण में, इन तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि कोरोना वायरस की वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट सामने आता है तो हमने इसके लिए भी प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही इस तरह की स्थितियों के लिए यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक तंत्र है। हमने इसे विशेष रूप से कोविड टीकाकरण के लिए मजबूत किया है। बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की ओर से पिछले दिनों देश में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन शामिल हैं। वहीं देश भर में टीकाकरण का ड्राई रन यानी कि ट्रायल भी पूरा हो गया है। टीकाकरण अभियान में 19 केंद्रीय मंत्रालय शामिल होंगे।
प्रमुख राज्यों की ये हैं तैयारी…
उत्तर प्रदेश : यूपी की योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी में 16 जनवरी से 852 सेंटर्स पर टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही 3000 बूथ वाले करीब 1,500 सेंटर्स की पहचान भी कर ली गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि हर सेंटर पर 25 कर्मचारी होंगे। यूपी में करीब 9 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।
महाराष्ट्र : देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा सामने आए। राज्य में 16 हजार से अधिक वॉलंटियर्स को वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए 4200 सेंटर बनाए गए हैं। 3,145 कोल्ड चेन केंद्र भी हैं। साढ़े सात लाख के करीब हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।
दिल्ली : दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैला था। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया है कि पहले चरण में 89 अस्पतालों में टीकाकरण होगा। इसके लिए मंगलवार को वैक्सीन दिल्ली पहुंच जाएगी।
गुजरात : गुजरात में टीकाकरण के पहले चरण में 4.33 लाख हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। उनके बाद राज्य के 3.47 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। राज्य में वैक्सीनेशन के लिए 17,128 लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। राज्य में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज रखने की क्षमता है।
तमिलनाडु : तमिलनाडु भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अधिक रहा है। अब पहले चरण में राज्य के 6 लाख हेल्थ केयर्स वर्कर्स का टीकाकरण होगा। इसके लिए प्रदेश में 47,206 सेंटर्स बनाए गए हैं। तमिलनाडु के 38 जिलों में 51 वॉक-इन सेंटर्स भी होंगे जहां ढाई करोड़ डोज स्टोर की जा सकेंगी।
केंद्र सरकार ने दिया वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए ऑर्डर
केंद्र सरकार ने सोमवार को कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑर्डर दे दिया है। यह ऑर्डर एक करोड़ 10 लाख डोज का है। इसके मुताबिक, वैक्सीन के हर डोज की कीमत 200 रुपए होगी। SII के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन मंगलवार सुबह तक डिस्पैच होने की उम्मीद है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी HLL लिमिटेड ने सरकार की ओर से यह ऑर्डर जारी किया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 3 जनवरी को कोवीशील्ड को अप्रूवल दिया था।