कोरोना गाईडलाइन के अनुसार करायें मतदाता जागरूकता गतिविधियां
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने समस्त प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शासकीय उमावि, हाई स्कूल, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय करकेली, मानपुर तथा पाली से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 मे मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार कैलेण्डर अनुसार आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियां शासन एवं आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों को ध्यान मे रखकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संपादित कराये। उन्होने बताया कि प्रत्येक शासकीय, अशासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों मे पंचायत निर्वाचन पर संवाद कार्यक्रम 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।