कोरोना को हल्के मे न लें:कलेक्टर

कोरोना को हल्के मे न लें:कलेक्टर
लोगों को जागरूक करने नगर मे अधिकारियों ने अभियान
उमरिया। कोरोना संक्रमण से बेखबर नागरिकों को जागरूक करने तथा बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर मे मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इसी तारतम्य मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले और बांधवगढ़ तहसीलदार दिलीप सिंह के नेतृत्व मे नपा व राजस्व अमले द्वारा जांच एवं कार्यवाही की गई। इस दौरान मास्क का उपयोग न करने तथा अन्य अनियमितता करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। सांथ ही मास्क का वितरण भी किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से अपील की है, कोरोना का दूसरा चरण बेहद खतरनाक है, जिससे बचने के लिये मास्क अवश्य लगायें। सांथ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *