कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सतर्क रहे आमजनता
कलेक्टर ने की नागरिकों से वैक्सीनेशन लगवाने एवं ऐहतियात बरतने की अपील
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना की संभावित लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि वैक्शीनेशन कराने के साथ-साथ कोविड अनुकूल व्यवहार मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सिनेटाइजर एवं साबुन से हाथ धोना अपनी दैनिक दिनचर्या मे शामिल करें। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन न करने वालों के विरूद्ध रोको-टोको अभियान के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही महाराष्ट्र तथा अन्य किसी भी राज्य से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जॉच कराएं। जिला परिवहन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले की परिहवन करने बसों में कोविड़ अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टेस्टिंग, ट्रीटमेंट एवं आईसोलेशन आदि कराना सुनिश्चित करें। जिले मे कोरोना संभावित मरीज की सूचना पाते ही टीम भेजकर कान्टेक्ट ट्रेसिंग कराकर उनकी कोरोना की जॉच भी कराएं। कलेक्टर ने कहा है कि जिले मे कोविड वैक्शीनेशन का द्वितीय खुराक शत-प्रतिशत कराने सतत प्रयास जारी है, जहॉ वैक्शीनेशन के दोनो खुराक कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए संजीवनी है, वही कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना भी आवश्यक है। कलेक्टर ने जिले के जनप्रतिनिधियों, आमजन मानस, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेविओं, कोरोना वॉलेंटियर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए लोगो से कोविड महामारी से संभावित तीसरी लहर को रोकने मे सहयोग देने एवं सहभागिता निभाने की अपील की है क्योकि सभी के मिले जुले प्रयासों से ही इस महामारी पर विजय संभव है।