सांसद हिमाद्री सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश, दिशा की बैठक संपन्न
उमरिया। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समन्वय के सांथ कोरोना काल में पिछड़े कार्यो को समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरा करें। जनता के प्रति जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवको की जवाबदेही है। उनका हर संभव प्रयास होना चाहिए कि पात्र एवं अंतिम छोर के व्यक्ति शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नही रहे। उक्त आशय के निर्देश शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने जिला पंचायत उमरिया में आयोजित दिशा की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, वनमण्डाधिकारी मोहित सूद, जनपद अध्यक्ष मानपुर राम किशोर चर्तुेवेदी, करकेली कुसुम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा दिवाकर सिंह, समिति के सदस्य आसुतोष अग्रवाल, कैलाश सिंह तथा रोशनी कोरी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।
युवाओं तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत, आत्म निर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आत्म निर्भर उमरिया जिले को बनाने के लिए जिले मे किए जा रहे प्रयासों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है तथा शासन के निर्णयों एवं योजनाओं का लाभ युवाओ तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
मार्गदर्शन का होगा पालन:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद द्वारा योजनाओ का क्रियान्वयन के संबंध में प्राप्त मार्गदर्शन को अक्षरश: क्रियान्वित कर जिले के विकास को गति देंने की हर संभव कोशिश की जाएगी। बैठक मे समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा विद्युत, प्रधानमंत्री सड़क, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागो से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। सांसद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, विद्युत विभाग, जल विभाग, जल जीवन मिशन, कोरोना वैक्सीनेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अनाज का उपार्जन, भू अभिलेख आदि विभागों से संबंधित उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कोरोना काल मे रूके कार्यो को गति प्रदान करें
Advertisements
Advertisements