कोयले के अवैध खदान मे युवक की मौत

शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा निवासी अमेरिका वासुदेव नामक युवक अपने तीन अन्य साथी संतोष महरा, मोहन महरा,पप्पू महरा ले साथ बटुरा स्थित सोन नदी के भालू माला घाट में नहाने गए थे, नहाने के दौरान अचानक संतोष पानी के अंदर लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी पता नही लगने पर मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर पहुच मुआयना कर नदी के अंदर पानी मे ढूढने का प्रयास किया, लेकिन संतोष का पता नही लग सका। शहडोल से रैस्क्यू दल पहुचा रात अधिक होने के कारण सुबह पुन: रैस्क्यू किया गया तब कही जाकर पानी के अंदर गुफानुमा मुहाड़े में संतोष का शव फसा था । जिसे बड़ी मशक्कत के बाद आज निकला गया। नदी का जल स्तर ज्यादा होने व पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण मोटर लगाकर नदी का पानी कम किया गया। जिसके बाद रैस्क्यू टीम को सफलता मिली।काफी प्रयास के बाद दो दिन चैली रैस्क्यू में आज सन्तोष का शव नदी के भीतर निॢमत गुफानुमा खड्डे में मिली। जानकारी के अनुसार अमलाई के बटुरा ग्राम स्थित सोन नदी में लंबे समय से कथित माफियाओं के गुर्गे स्थानीय लोगो से कोयले की चोरी करते थे। जान जोखिम में डालकर स्थानीय कुछ लोग नदी के तेज बहाव के बीच पानी के अंदर कुदाली फावड़ा से कोयला उत्खनन कर कोयले की चोरी करते है । जिसके कारण नदी के अंदर कई खतरनाक गुआफए तैयात हो गई है। जो लोगो के मौत का कारण बन रही है। शायद यही कारण रहा कि नदी में नहाने गया संतोष की जल समाधी बन गई । और माफि़याओ द्वारा तैयार किया गया गुफा उसके मौत का कारण बन गया। कहने को भले ही कोयले का अवैध उत्खनन परिवहन पर कुछ समय के लिए विराम लग गया हो। लेकिन आज भी चोरी छिपे जान जोखिम में डालकर लोग कोयले की चोरी करते है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “कोयले के अवैध खदान मे युवक की मौत

  1. Thanks for almost every other instructive Site. The spot else could I get that variety of information published in these kinds of an ideal usually means? I’ve a venture which i’m merely now operating on, and I have already been about the look out for this kind of information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *