शहडोल ।पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर थाना प्रभारी अमलाई निरी0 जयप्रकाश शर्मा द्वारा अवैध रुप से कोयला उत्खन्न एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। थाना अमलाई क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जंगल दफाई तरफ कुछ व्यक्ति कोयले का अबैध उत्खन्न एवं भण्डारण कर रहे हैं। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा रवाना होकर उक्त स्थान तरफ जाकर देखा तो जंगल दफाई के रास्ते में रोड के किनारे गड्डों के पास एक व्यक्ति दिखा जिसे घेराबंदी कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमोली प्रजापति पिता रामसेवक प्रजापति निवासी बसंतपुर दफाई चचाई जिला अनूपपुर का होना बताया एवं उनके कब्जे से 25 क्विंटल कोयला बोरियां में भरा एवं कुछ नीचे जमीन पर रखा हुआ पाया गया। कोयले के संबंध में दस्तावेज मांगने पर में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। उसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहने से ही वह कोयले को झगरहा टिकुरी टोला की बंद पड़ी खदानों के गड्डों से कोयला का उत्खन्न कर ईंट पकाने के लिए भट्ठे वालों को बेच देते थे। मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना अमलाई में आरोपी के विरुद्ध मामला कायम किया गया है।
Advertisements
Advertisements