अमलाई पुलिस ने ईंट भट्टो से जप्त किया अवैध कोयला
शहडोल। जिले में अवैध कारोबार के संचालन की पोल खुलने व इस कारोबार की वजह से हुई मौतों के बाद अब पुलिस ने अपनी साख बचाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत अब चुट पुट कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत शनिवार को जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टो में खप रहे अवैध कोयले को जप्त किया गया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना अमलाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बटुरा में दिनेश वासदेव पिता लल्ला वासदेव निवासी बटुरा थाना अमलाई के द्वारा ईट भट्टा में अवैध रूप से 2 क्विंटल
कोयले का भण्डारण करके रखा था, जब पुलिस ने वहां दबिस दी तो आरोपी को इसकी भनक लग गयी और वह भाग गया। इसी प्रकार बटुरा में ही आरोपी भीखमवासदेव पिता अगरसाय वासदेव निवासी बटुरा थाना अमलाई के द्वारा ईट भट्टा में अवैध रूप से 3 क्विंटल कोयले का भण्डारण करके रखा था, जो आरोपी पुलिस दबिस को देखकर भाग गया। दोनों प्रकरणों में मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना अमलाई में आरोपी के विरुद्ध विधिसंगत धारा में अपरध पंजीबद्ध किया गया । विदित हो कि जिले के कोयलांचल क्षेत्र के धनपुरी अनुभाग के तीनों थानों धनपुरी ,बुढ़ार एवम अमलाई में लंबे समय से कोयले एएम कबाड़ का अवैध कारोबार चल रहा है। बीते दिनों बन्द धनपुरी माइंस में कोयला व कबाड़ चुराने गए 7 युवकों की खदान के अंदर दम घुटने से मौत हो गयी थी । जिसके बाद से ही पुलिस की कार्यप्राणी पर सवाल खड़े होना शुरू हो गया था। इसके बाद गत दिवस सोहागपुर थाना क्षेत्र में रेत चुराने जा रहे एक ट्रैक्टर चालक की नदी के घाट में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी। इस प्रकार जिले में कोयला ,रेत व कबाड़ सहित अन्य अवैध कार्यो के फलने फूलने का मामला सार्वजनिक हुआ और अब पुलिस अपनी साख बचाने में जुट गई है।
Advertisements
Advertisements