कोयले का अवैध परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार

कोयले का अवैध परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा मे अवैध कोयला सहित वाहन जप्त
बांधवभूमि, शहड़ोल
खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले मे कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवाहन कर रहे 4 कोयला चोरों को शहडोल पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से भारी मात्रा मे कोयला व वाहन जप्त कर कार्यवाही की है। वही पकड़े गए आरोपियों को पुलिस वाहन खराब हो जाने के चलते आरोपियों को पैदल न्यायालय ले जाया गया, इस दौरान जिसने इस नजारे को देखा उसने पुलिस की तारीफ करते हुए ऐसे आरोपियों को ऐसे ही सामाजिक दण्ड देने की बात कही। कोतवाली अंतर्गत गोरतरा मे अवैध कोयला खदाने संचालित कर कोयला का उत्खनन करा वाहनों से कोयला परिवहन करते कोयला चोर कोलम यदाव, कमलेश बैगा, राजेश सिह एवं कुशल को शहडोल कोतवाली पुलिस ने पकडा है। पकड़े गए कोयला चोरो के खिलाफ धारा 379, 414 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला कायम किया है। जिनके पास से अधिक मात्रा मे कोयला सहित ट्रेक्टर व मारुति वैन गाड़ी जप्त किया है। जप्त वाहनों से कोयले का परिवहन करते थे, पकड़ा गया कोयला व जप्त वाहन की कीमत 10 लाख रुपए के आस-पास बताई जा रही है। पकड़े गए कोयला चोरों पर कार्यवाही के दौरान शहडोल पुलिस वाहन मे लेकर न्यायालय पेश करने ले जा रही थी, इसी दौरान पुलिस वाहन मे कुछ तकनीकी खराबी आ गई, पुलिस वाहन खराब हो जाने के चलते आरोपियों को पैदल न्यायालय ले जाया गया। इस दौरान जिसने इस नजारे को देखा उसने पुलिस की तारीफ करते हुए ऐसे आरोपियों को ऐसे ही सामाजिक दण्ड देने की बात कही। कोतवाली थाना प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार ने बताया कि कोयला चोरी कर परिवहन करते दो अलग-अलग कार्यवाही कर 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज न्यायालय मे पेश किया गया है। न्यायालय ले जाते समय वाहन पुलिस वाहन खराब हो गया था, जिससे आरोपियों को पैदल ही ले जाया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *