कोयला खदान की जद मे आये भवनो की सुरक्षा जरूरी

कोयला खदान की जद मे आये भवनो की सुरक्षा जरूरी

अवकाश के दिन धनवाही पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणो की समस्याओं का किया निदान

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा है कि एसईसीएल की कंचनपुर खदान की जद मे आये भवनो की सुरक्षा और जरूरी व्यवस्थायें कम्पनी द्वारा की जायेगी। उन्होने कहा कि कॉलरी क्षेत्र के कारण ग्राम का विस्थापन हो रहा है। इसमे जान-माल का खतरा होने के सांथ कई तरह की परेशानियां भी है। कलेक्टर श्री वैद्य गत रविवार को ग्राम धनवाही पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले इस गांव के कई लोग उमरिया मे कलेक्टर से मिले थे, इस दौरान उन्होने मौके पर ही शिविर लगा कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था। अपने वादे के अनुरूप कलेक्टर अवकाश के बावजूद धनवाही आये और लोगों से लंबी चर्चा की। इस मौके पर उन्होने कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी खनन क्षेत्र मे आ जाने के कारण धनवाही विद्यालय का संचालन सामुदायिक भवन तथा आंगनबाड़ी रंगमंच मे किया जायेगा। कालरी प्रबंधन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये जायेंगे। शिविर मे मौजूद पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि धनवाही के लोग बेहद जागरूक हैं, वे अपनी बात प्रभावी तरीके से रखना जानते हैं। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं से अवगत करायें पर अनावश्यक गतिविधियों में शामिल न हों। महाप्रबधंक प्रदीप कुमार ने बताया कि चार गांव की 485 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया गया है। सांथ ही मुआवजे का वितरण तथा 80 लोगों को नौकरी दी गयी है। इन ग्रामों की समस्याओं के निराकरण मे कालरी प्रबंंधन सकरात्मक सहयोग के लिए तैयार है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *