कोयला कंपनियों ने बुधवार को 20 लाख टन कोयला पावर प्लांट्स तक पहुंचाया:प्रहलाद जोशी

कोयला कंपनियों ने बुधवार को 20 लाख टन कोयला पावर प्लांट्स तक पहुंचाया:प्रहलाद जोशी
बिलासपुर। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बिलासपुर में कहा कि कोयला कंपनियों ने बुधवार को 20 लाख टन कोयला पावर प्लांट्स तक पहुंचाया है। पिछले दो दिन में कोयला मंत्री ने दूसरी बार पावर प्लांट्स को जरूरत के मुताबिक कोयला सप्लाई करने की बात कही है। मंगलवार को जोशी ने कोल इंडिया लिमिटेड के पास 22 दिनों का कोयले का स्टॉक होने की बात कही थी।
हालांकि कोयला सप्लाई में तेज़ी के बावजूद देश के 135 में से 116 थर्मल पावर प्लांट्स कोयले के ‘क्रिटिकल’ या ‘सुपरक्रिटिकल’ स्टॉक से जूझ रहे हैं। कोयला संकट को लेकर बढ़ती चिंता के बीच कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को बिलासपुर में यह बयान दिया। कोयला और बिजली संकट की वजह से कई राज्य सरकारों को पावर एक्सचेंज पर महंगे रेट पर बिजली खरीदनी पद रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधान मंत्री को चिठ्ठी लिखकर पावर एक्सचेंज पर बिजली की रेट को कैप करने की मांग की है लेकिन पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड ने इसे ख़ारिज करते हुए कहा है कि कोयला संकट की वजह से बिजली की डिमांड और सप्लाई मैं गैप आ गया है और इस वजह से पावर एक्सचेंज पर बिजली महंगी मिल रही है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *