जनचौपाल मे हुई ग्रामीणो से की मंहगाई पर चर्चा, लोगों मे दिखा रोष
उमरिया। केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गत 14 नवंबर से शुरू हुई कांग्रेस की जनजागरण यात्रा कल जिले के करकेली जनपद के गांव कोयलारी पहुंची। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह की अगुवाई मे पार्टी के नेताओं ने गांव मे चौपाल लगाई तथा लोगों से बेतहाशा मंहगाई, निजीकरण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर वृहद चर्चा की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, राहुल सिंह, अयाज खान, अफजल, विवेक रावत, सेवादल यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप यादव सहित सैकड़ों की सख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। चर्चा के दौरान मंहगाई, बेरोजगारी, सड़क, प्रधानमंत्री आवास मे धांधली को लेकर ग्रामीणो मे खासा रोष दिखा। जिस पर कांग्रेस नेताओं ने जनता के सांथ उनके हितों की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लडऩे की प्रतिबद्धता दिखाई। उल्लेखनीय है कि आम लोगों को मंहगाई और शोषण के प्रति जागरूक करने के लिये कांग्रेस ने 14 से 24 नवंबर तक पूरे जिले मे जनजागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
कोयलारी पहुंची कांग्रेस की जनजागरण यात्रा
Advertisements
Advertisements
elyfla 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=9lusthipero.Two-Kids-One-Sandbox-Original-Videozip