वसई। बुधवार दोपहर मुंबई से सटे वसई के वाकीपाड़ा इलाके में स्थित कॉश पावर इंजिनिअरिंग लिमिटेड कंपनी में बॉयलर फट गया और बड़ा धमाका हुआ. आग से निकलने वाला धुआं करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर से देखा गया। कंपनी में विस्फोट और आग लगने से अंदर फंसे 3 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि नौ मजदूर घायल हो गए। इस घटना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. बताया गया है कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे के पास वसई जुचंद्र वाकीपाड़ा इलाके में स्थित कॉश पावर इंजिनिअरिंग लिमिटेड कंपनी में बुधवार दोपहर 2.30 बजे कंपनी के बॉयलर में विस्फोट हो गया। इससे कंपनी में आग लग गई। इस कंपनी में कुल 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लगा।दोपहर के भोजन का समय होने के कारण कंपनी के कर्मचारी भोजन के लिए गए थे और कंपनी में उस वक्त 12 कर्मचारी थे, जिससे 38 मजदूर बच गए हैं। घायलों में से तीन को वसई के प्लेटिनम अस्पताल, चार को मीरा रोड के ऑर्बिट अस्पताल और दो को वसई के जुचंद्र एफएंडबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कॉश पावर कंपनी में बड़ा धमाका, तीन मजदूरों की मौत, नौ की हालत गंभीर
Advertisements
Advertisements