उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे एमए तथा एमएससी की सीटों को बढ़ाये जाने की मांग को लेकर भाजपा नगर मंडल महामंत्री नीरज चंदानी के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने कल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री चंदानी ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय मे कम सीटें होने के कारण छात्र-छात्राओंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अग्रणी महाविद्यालय होने से इस कॉलेज के अलावा जिले मे अन्य कहीं भी एमए की सुविधा नहीं है। वहीं इस साल एमकॉम और एमएससी की कक्षायें भी जनभागीदारी स्तर पर खत्म कर दी गई। यदि रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे सीटें नहीं बढ़ाई गई तो कई छात्र पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे। अत: छात्रहित मे महाविद्यालय मे सीटें बढ़ाई जांय ताकि जानकारी के आभाव मे प्रवेश नहीं करा सके छात्र-छात्राओं का वर्ष खराब न हो। ज्ञापन लेते हुए कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने इस संबंध मे शासन स्तर पर चर्चा का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सुमित केसरवानी, सत्यम बर्मन, तरूणेंद्र सिंह, राज दहिया, शुभम यादव, श्रद्धा सोनी, पूजा यादव, सोनाली सोनी, सोनम कोल आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कॉलेज मे सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements